रविवार, 8 मार्च 2015

नारी ब्लॉग के विषय में

नारी विषय पर ब्लॉग लिखने की अभिलाषा मन में काफी समय से थी। परन्तु कुछ कारणों से शुरुआत हो ही नहीं पा रही थी इस ब्लॉग को शुरू करने के लिए आज (महिला दिवस) से अच्छा दिन तो हो ही नहीं सकता।

उद्देश्य- एक नारी से मुझे(एक नारी को) जो भी मिला उसे अन्य नारी को समर्पित कर सकूँ इसी मंशा के साथ शुरू कर रही हूँ।


ब्लॉग में क्या -नारी से जुड़े सभी विषयों का समावेश करने का प्रयत्न करुँगी।नारी पर कहानियां, कवितायेँ, आज  स्थिति, पुरानी स्थिति, क्या आज की नारी तनाव मुक्त है ? सौंदर्य सेहत से जुड़े मुद्दों पर भी प्रकाश डालने का प्रयास रहेगा। आपके सुझावों के ज़रिये मार्गदर्शन का इंतज़ार रहेगा।

(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। dj  कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

मेरे द्वारा इस ब्लॉग पर लिखित/प्रकाशित सभी सामग्री मेरी कल्पना पर आधारित है। आसपास के वातावरण और घटनाओं से प्रेरणा लेकर लिखी गई हैं। इनका किसी अन्य से साम्य एक संयोग मात्र ही हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें