महक गई यूँ देखो मेरे जीवन की फुलवारी
आ गई मेरे आँगन में तू नन्हीं परी हमारी
एक सुकून तेरी भोली सूरत, तू दुनिया में सबसे खूबसूरत
तेरा कोमल स्पर्श ह्रदय स्पंदन, तेरा सानिध्य है जैसे सुगंध चन्दन
तू है मेरे आँगन का वो पारिजात स्वर्ग से धरती पर उतरा है जो मेरे लिए खास
मेरे आँगन की चहकती चिड़िया तू, तू ही रत्न कोहिनूर है
तू जब पास मेरे तो लगे हर गम मुझसे दूर है
रोहिणी की तपिश में सानवी, तू ही ठण्डी श्रावणी बयार
देखूँ तुझे तो मन करता है यूँ ही निहारूँ तुझे बारम्बार
मेरे जीवन संगीत का तू है इकतारा
मेरे लिए तो तू ही है नीलगगन का ध्रुवतारा
जब जब डाले तू मुझ पर स्नेह दृष्टि
लगता है मोह लुटा रही हो मुझ पर सारी सृष्टि
तू ही मेरी नन्ही सखी तू ही मेरी परछाई
मेरे मन की हर मुराद थी जैसे तुझमें ही समाई
तुझसे ही अब सारे सपने सारे सुख दुःख तुझसे ही
चाहे जो तू दूँ तुझे हमेशा दुआ भी रब से अब ये ही
अब ख्वाब एक ही आँखों में तुझसे दिल की हर बात कहूँ
हम मिलें ढेरों बातें हो कुछ तू कहे कुछ मैं सुनूँ
जो मिला मुझे न जीवन से जो भी अरमान अधूरे हैं
वो सबकुछ तुझको दे पाऊँ अब ये अरमान सुनहरे हैं
तू रहे स्वतंत्र हमेशा ही तुझपे न किसी की बंदिश हो
जो चाहे तू वो कर जाए जीवन में हर मुराद तेरी पूरी हो

आ गई मेरे आँगन में तू नन्हीं परी हमारी
अविस्मरणीय 13 जनवरी 2016 |
तेरा कोमल स्पर्श ह्रदय स्पंदन, तेरा सानिध्य है जैसे सुगंध चन्दन
तू है मेरे आँगन का वो पारिजात स्वर्ग से धरती पर उतरा है जो मेरे लिए खास
मेरे आँगन की चहकती चिड़िया तू, तू ही रत्न कोहिनूर है
तू जब पास मेरे तो लगे हर गम मुझसे दूर है
रोहिणी की तपिश में सानवी, तू ही ठण्डी श्रावणी बयार
देखूँ तुझे तो मन करता है यूँ ही निहारूँ तुझे बारम्बार
मेरे जीवन संगीत का तू है इकतारा
मेरे लिए तो तू ही है नीलगगन का ध्रुवतारा
जब जब डाले तू मुझ पर स्नेह दृष्टि
लगता है मोह लुटा रही हो मुझ पर सारी सृष्टि
तू ही मेरी नन्ही सखी तू ही मेरी परछाई
मेरे मन की हर मुराद थी जैसे तुझमें ही समाई
तुझसे ही अब सारे सपने सारे सुख दुःख तुझसे ही
चाहे जो तू दूँ तुझे हमेशा दुआ भी रब से अब ये ही
अब ख्वाब एक ही आँखों में तुझसे दिल की हर बात कहूँ
हम मिलें ढेरों बातें हो कुछ तू कहे कुछ मैं सुनूँ
जो मिला मुझे न जीवन से जो भी अरमान अधूरे हैं
वो सबकुछ तुझको दे पाऊँ अब ये अरमान सुनहरे हैं
तू रहे स्वतंत्र हमेशा ही तुझपे न किसी की बंदिश हो
जो चाहे तू वो कर जाए जीवन में हर मुराद तेरी पूरी हो
![]() |
सानवी |
![]() |
प्रिंसी |
![]() |
मेरे घर आई एक नन्ही परी |
नहीं परी को ढेर सारा प्यार
जवाब देंहटाएंआपको हार्दिक बधाई!
बहुत बहुत आभार आदणीया
हटाएंBahut Sunder post & Photo.
जवाब देंहटाएंMere blog ki New post par aapka swagat hai..
Thanku
हटाएंBahut khub
जवाब देंहटाएंLove to sanvi
Thanku😊
हटाएंVery nice Dj
जवाब देंहटाएंThnx😊
हटाएंab to update dijiye na jane kitne din se intezar men hai
जवाब देंहटाएंक्षमा चाहूंगी आपको लंबा इंतज़ार करना पड़ा। नन्हीं परी के साथ ही व्यस्त थी जल्द ही इंतज़ार खत्म होगा😊🙏
हटाएं